दूध (milk) उत्पादकों की खरीद 20 पैसे प्रति फैट बढ़ाई
Milk Rate In Ajmer Today 6/Apr/2023
Ajmer में दूध कंज्यूमर की जेब पर कल से भार पडे़गा। Ajmer डेयरी ने गोल्ड दूध की कीमत एक रुपए बढ़ा दी है। यह बढोतरी आध्ा लीटर, एक लीटर, 6 लीटर पर लागू होगी। टोंड दूध की कीमत में कोई बढोतरी नहीं की गई है। ऐसे में 62 रुपए प्रति लीटर होगी। साथ ही दुग्ध उत्पादकों के खरीद मूल्य में 1 April से 20 पैसे प्रति फैट की वृद्धि की गई है। जिससे प्रति लीटर 6.5 फैट की औसत से 1.30 रुपए की खरीद मूल्य की बढ़ोतरी होगी।
Top 13 Health Insurance Companies
1 litre milk price in ajmer
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि Ajmer दुग्ध संघ के संचालक मण्डल की बैठक में पशुपालको के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए। जिसमें प्रमुख रूप से दुग्ध उत्पादकों के खरीद मूल्य में 1 April से 20 पैसे प्रति फैट की वृद्धि की गई है। जिससे प्रति लीटर 6.5 फैट की औसत से 1.30 रू. की खरीद मूल्य की बढोतरी होगी। इस प्रकार नई दरो के अनुसार पशुपालको को 800 रूपए किलो फैट और 5 रुपए मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के मिलने पर जिले में औसत 56.87 मिलेंगे।
1 litre milk price in 1990 in india
इतना ही नहीं आगामी 1 April से 1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि और की जाएगी। 1 अप्रैल अर्थात नये सहकारी वर्ष के प्रारम्भ में पशुपालको को वर्तमान दर में 3 रूपये प्रति लीटर की दर से अधिक भुगतान किया जाएगा । इस वर्ष पशुपालको को चारे की उच्च दर देने, पशु आहार की दरें बढ़ाने से एवं लम्बी बीमारी से हुई क्षति पूर्ति हेतु संघ ने इस वर्ष दीपावली के बाद दूध के खरीद मूल्य में कोई कटौती नहीं करते हुए आगामी दीपावली तक वर्तमान दरो को जारी रखा गया है। यह दरे नई दरों के बाद Ajmer डेयरी द्वारा पशुपालको को प्रदेश ही नहीं अपितु भारत वर्ष में सर्वाधिक दूध का खरीद मूल्य होगा।
Earn Money $1000 per day online घर बैठे रोजाना 1000 रुपये कमाये
amul milk price in ajmer today
अगले माह होगी कार्यशाला
चौधरी ने बताया कि संचालक मण्डल की बैठक में पशुपालको के हित में अन्य निर्णय की पालना में आगामी फरवरी माह में जवाहर रंगमंच पर 1 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसके अन्तर्गत पशुपालको को किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) की दर पर पशुधन, क्रेडिट कार्ड के आधार पर पशुधन खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आगामी 6 माह में 1 लाख दुधारू पशु गुजरात, हरियाणा एवं पंजाब से खरीद कर जिले में लाए जाएगें, जिससे की दूध उत्पादन में तेजी से वृद्धि हो सकेगी। इसके अतिरिक्त पशुपालको को उक्त कार्यशाला में लम्पी बीमारी एवं एफ.एम.डी बीमारी के टीकाकरण हेतु पशुपालको को प्रेरित किया जाएगा। इतना ही नहीं उक्त कार्यशाला में पशु बीमा, सेक्स सोर्टेड सीमन की उपयोगिता एवं पशुपालको के लिए सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के बार में अवगत करवाया जाएगा। उक्त कार्यशाला से पशुपालको को प्रेरित किया जाएगा।
Top 11 car loan companies 2023
amul milk price in 2008
बैठक में ये निर्णय भी लिए गए
इतना ही नहीं दूध की क्वालिटी जो देश में Ajmer डेयरी की सर्वोत्तम है, उसे आगे भी बनाये रखने के लिए पशुपालकों का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। बैठक में ठेका श्रमिकों के हितार्थ 50 रूपये प्रतिदिन की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वर्तमान पुराने प्लांट की चार दिवारी, जीर्णोद्वार करने एवं प्लांट के अन्दर की जमीन पर हरी घास लगाने का निर्णय लिया गया। जिससे की ई.टी.पी. के अतिरिक्त पानी का अधिकतम हिस्सा फव्वारा सिंचाई से उपयोग में लिया जा सके।
बैठक में संघ के प्लांट में और विस्तार करने हेतु चीज़ प्लांट लगाने एवं वर्तमान पुराने प्लांट के 10 मैट्रिक टन पाउडर प्लांट का विस्तार करके 20 मैट्रिक टन पाउडर प्लांट बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही नये प्लांट के डिस्पेच डॉक पर शेड लगवाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में इण्डियन डेयरी एसोशियसन द्वारा गांधीनगर, गुजरात में 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले डेयरी इण्डस्ट्रीज कांफ्रेस (DIC) में 25 सदस्यीय दल को भेजने का निर्णय लिया गया।
पशुपालको के हित में आगामी समय में चारे के संकट को मध्यनजर रखते हुए चारे के बीज भरपूर मात्रा में अनुदान पर वितरित किए जाने का निर्णय लिया।
बैठक में संघ, आर.सी.डी.एफ. कर्मचारियों को भी राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS ) योजना में सम्मिलित करने हेतु राज्य सरकार से अनुरोध किया गया।
संघ में वर्तमान में तकनिकी स्टाफ की भारी कमी को मध्यनजर रखते हुए आर.सी.डी. एफ एवं राज्य सरकार से अनुरोध किया गया कि जिला संघो के शेष रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।
बैठक में यह निर्णय लिया गया की IDMC के साथ समझौते अनुसार उनके 3 तकनीकी विशेषज्ञ Automation / Instrument / Electrics, Production / Process, Powder Plant अधिकारियों को अनुबन्ध पर रखे जाने का निर्णय लिया गया।