सवाई माधोपुर डेयरी ने सरस के टोंड दूध (नीली थैली) पर भाव प्रति लीटर रेट बढ़ा दिया है। वहीं, अब बाकी सभी तरह के दूध की थैलियों पर भी प्रति लीटर 1 रुपये प्राइस बढ़ा दिए गए हैं
Milk rate in Sawai Madhopur
Milk Rate In Sawai Madhopur Today
सरस Milk Gold (ऑरेंज थैली), स्टेण्डर्ड (हरी थैली) और डबल टोंड मिल्क (पीली थैली) की भी कीमतों में दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। नीली थैली पर बढ़ी हुई रेट सोमवार शाम से लागू हो चुकी है। जबकि बाकी वेरिएंट्स की बढ़ी हुई रेट्स 10 जनवरी की शाम से लागू हो जाएंगी। ये बढ़ी हुई कीमतें सवाई माधोपुर और दौसा जिलों के लिए ही है।
Top 13 Health Insurance Companies
saras Milk Price in Sawai Madhopur
01 जनवरी से सरस का गोल्ड दूध एक लीटर 62 की जगह 64 रुपये, जबकि आधा लीटर दूध 31 की जगह 32 रुपये में मिलेगा। स्टैंडर्ड दूध (हरी थैली) 54 की जगह 56 रुपये लीटर मिलेगी। यह आधा लीटर 27 की जगह 28 रुपये में मिलेगा। वहीं, स्मार्ट (डीटीएम) दूध 40 रुपये लीटर के बजाए 42 रुपये और आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपये में मिलेगा। इसी तरह गाय का आधा लीटर दूध का पैक भी अब 25 की जगह 26 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई दरें 10 जनवरी की शाम से लागू होंगी।
Best 17 Car Insurance Companies
1kg Milk Rate In Sawai Madhopur
सरस दूध से जारी आदेशों के मुताबिक, सोमवार शाम से टोंड दूध की एक लीटर की थैली 48 के बजाय 50 रुपये में, जबकि आधा लीटर की थैली 24 की जगह 25 रुपये में मिलेगी। टोंड की बढ़ी हुई रेट सोमवार शाम से लागू हो गई हैं।
Milk Rate In Jaipur Today 7/Apr/2023
Sawai Madhopur Milk price
अब यह है बढ़ी हुई कीमत…
टोंड (नीला)- 48 रुपये – 50 रुपये
गोल्ड- 62 रुपये – 64 रुपये
स्मार्ट (पीला)- 40 रुपये – 42 रुपये
स्टैंडर्ड शक्ति (हरा)- 54 रुपये – 56 रुपये