Saras-Milk-Rate-In-Bikaner-Today-सरस-दूध-बीकानेर-के-भाव

Saras Milk Rate In Bikaner Today सरस दूध बीकानेर के भाव

बीकानेर डेयरी ने सरस के टोंड दूध (नीली थैली) पर भाव प्रति लीटर रेट बढ़ा दिया है। वहीं, अब बाकी सभी तरह के दूध की थैलियों पर भी प्रति लीटर 1 रुपये प्राइस बढ़ा दिए गए हैं।

Top 13 Health Insurance Companies

Saras Milk Rate In Bikaner Today सरस दूध बीकानेर के भाव

Best 17 Car Insurance Companies

saras dairy rate list

सरस Milk Gold (ऑरेंज थैली), स्टेण्डर्ड (हरी थैली) और डबल टोंड मिल्क (पीली थैली) की भी कीमतों में दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। नीली थैली पर बढ़ी हुई रेट सोमवार शाम से लागू हो चुकी है। जबकि बाकी वेरिएंट्स की बढ़ी हुई रेट्स 10 जनवरी की शाम से लागू हो जाएंगी। ये बढ़ी हुई कीमतें बीकानेर और दौसा जिलों के लिए ही है।

Best 17 credit cards offers

saras dairy vacancy

01 जनवरी से सरस का गोल्ड दूध एक लीटर 62 की जगह 64 रुपये, जबकि आधा लीटर दूध 31 की जगह 32 रुपये में मिलेगा। स्टैंडर्ड दूध (हरी थैली) 54 की जगह 56 रुपये लीटर मिलेगी। यह आधा लीटर 27 की जगह 28 रुपये में मिलेगा। वहीं, स्मार्ट (डीटीएम) दूध 40 रुपये लीटर के बजाए 42 रुपये और आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपये में मिलेगा। इसी तरह गाय का आधा लीटर दूध का पैक भी अब 25 की जगह 26 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई दरें 10 जनवरी की शाम से लागू होंगी।

Milk Rate In Jaipur Today 7/Apr/2023

saras milk price in rajasthan

सरस दूध से जारी आदेशों के मुताबिक, सोमवार शाम से टोंड दूध की एक लीटर की थैली 48 के बजाय 50 रुपये में, जबकि आधा लीटर की थैली 24 की जगह 25 रुपये में मिलेगी। टोंड की बढ़ी हुई रेट सोमवार शाम से लागू हो गई हैं।

Milk Rate In Jodhpur Today 13/Apr/2023

urmul dairy bikaner contact number

अब यह है बढ़ी हुई कीमत…

टोंड (नीला)- 48 रुपये – 50 रुपये
गोल्ड- 62 रुपये – 64 रुपये
स्मार्ट (पीला)- 40 रुपये – 42 रुपये
स्टैंडर्ड शक्ति (हरा)- 54 रुपये – 56 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *